What is a Google AdSense

हेलो दोस्तों आप सभी कैसे हैं उम्मीद करता हूं आप सभी अच्छे होंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा पोस्ट है  एडसेंस क्या है, हमें एडसेंस की जरूरत क्यों पड़ती है ,एडसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें, AdSense approval कैसे लें, एडसेंस की पूरी जानकारी हिंदी में,
www.gyaanbank.com
What is Google Adsense 


गूगल एडसेंस क्या है



गूगल एडसेंस है Google का एक प्रोडक्ट है जो publisher  के वेबसाइट या ब्लॉग पे ऑटोमेटिक टेक्स्ट इमेज वीडियो का ऐड दिखाता है ज्यादातर ब्लॉगर इसके ऊपर डिपेंड है अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉग AdSense से approved हैं तब जाकर आप अपने ब्लॉग पर एडसेंस का ऐड डाल सकते हैं इससे आप दो तरह से इनकम पा सकते हैं

1  Impressions रोज आपके ऐड कितने बार देखें गए  उसके हिसाब से पैसा देता है ये आप मान सकते हैं कि 1000  review पर $1 देता है

2 click ये डिपेंड करता है आपके ऐड पर कितने क्लिक हुए

एक बार आपका एडसेंस में अकाउंट अप्रूव हो जाए तो आप पर ऐड को अपने हिसाब से लुक दे सकते हैं और यह भी डिसाइड कर सकते हैं कि वह ऐड आपके ब्लॉग में कहां दिखेगा जब आपके ब्लॉग पर विजिटर आएंगे  और ऐड को देखेंगे और क्लिक करेंगतो आपके income बढ़ती जाएगी जब आपके $100 कंप्लीट हो जायगा तो उससे सो डॉलर को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं एडसेंस कूदी महीने के 14 तारीख को ट्रांसफर कर देता है कभी-कभी लेट भी कर देता है 14 तारीख से ज्यादा भी हो जाता है इसके लिए आप चिंता ना करें कर दी जाएगी आपके बैंक में ट्रांसफर आपको जल्दी से सो डॉलर कंप्लीट करना है और डॉलर से कम रहेगा तो ट्रांसफर नहीं करेगा ? जब आपका सो डॉलर कंप्लीट होगा तभी ट्रांसफर कर दिया जाएगा

बस ब्लॉग या वेबसाइट पर ही नहीं YouTube पे भी चलता है एडसेंस का ऐड YouTube पर भी काम करता है ज्यादातर लोग कुछ पढ़ने से अच्छा वीडियो देखना सुनना पसंद करते हैं आपने नोटिस किया होगा वीडियो शुरू होने से पहले वीडियो के सामने एक ऐड चलता है और कभी-कभी वीडियो के बीच में भी  चलता है वह कोई दूसरा ऐड नहीं होता है वह गूगल एडसेंस का ऐड ही होता है

अगर आपके वेबसाइट ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो गूगल एडसेंस का ऐड डाल कर कोई फायदा नही है  ऐसा नहीं कि कम विजिटर पर एडसेंस अप्रूव नहीं होता यह एक ऐसा एडवर्टाइज नेटवर्क है आपके ब्लॉग वेबसाइट पर कितने भी विजिटर अप्रूव  करा सकते हैं इसीलिए ये world मैं बहुत ही लोकप्रिय है,



गूगल ऐडसेंस की ज़रूरत है क्यों हम पड़ता है


गूगल एडसेंस का जरूरत हमें इसलिए पड़ता है जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मौनी टाइप करना चाहते हैं और उस ब्लॉग या वेबसाइट से हम पैसा कमाना चाहते हैं तब हमें गूगल एडसेंस का जरूरत पड़ता है गूगल एडसेंस सबसे अच्छा माना जाता है इसीलिए गूगल एडसेंस कोई यूज़ करते हैं गूगल एडसेंस के अलावा भी बहुत सारे एडवर्टाइज साइट्स पर सबसे अच्छा गूगल एडसेंस की है आपको मैं यही रिक्रूटमेंट करूंगा कि आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट में गूगल एडसेंस का ऐड लगाएं ब्लॉग या वेबसाइट पर ही गूगल एडसेंस जरूरत नहीं पड़ती जब हम यूट्यूब चैनल को इन्होंने टाइप करते हैं तो गूगल एडसेंस से होकर ही गुजरना पड़ता है उसमें भी गूगल एडसेंस चाहिए दिखाई देता है YouTube मे

Google AdSense कैसे काम करता है

जो अपनी साइट पर ऐड डालते हैं उन्हें पब्लिशर कहा जाता है और जिनका ऐड हमें दिखता है वो advertiser  होते हैं मान लीजिए आपके ब्लॉग में Amazon का ऐड दिख रहा है इसका मतलब एडवर्टाइजर हैं

अगर आप किसी कंपनी का ऐड अपने ब्लॉग वेबसाइट पर दिखाना चाहते हो तो यह संभव नहीं के बराबर है आप डायरेक्ट किसी किस कंपनी से संपर्क करके अपनी साइट पर उनका ऐड दिखाओगे ऐसा नहीं कि डायरेक्ट संपर्क करके ऐड दिखाना नामुमकिन है अगर आपके आसपास कोई है या आपको कोई जानते हैं तो आप उन्हें डायरेक्ट संपर्क करके अपने साइट पर उनका ऐड दिखा सकते हो लेकिन सबसे आसान तरीका यही है कि Google एडसेंस का ऐड दिखाओ,, इसीलिए Google ने Adword के नाम से एक प्रोडक्ट शुरू किया है इसके जरिए बड़ी बड़ी कंपनियां या जो कोई भी अपनी प्रोडक्ट या कंपनी को दुनिया में प्रमोट करना चाहते है वो इसके जरिए  register कर सकते हैं और अपनी ऐड दिखा सकते हैं और अपनी कंपनी या किसी प्रोडक्ट को वर्ल्ड में प्रमोट कर सकते है,

सारे कंपनी के प्रोडक्ट की एक कीवर्ड होती है कीवर्ड वह होता है जिसे लोग Google पे सर्च करते है अगर आपकी वेबसाइट पर किसी प्रोडक्ट का कीबोर्ड है तो आपकी वेबसाइट पर उसी कीबोर्ड के रिलेटेड ही  ऐड दिखाई देगा जब Google के robots आपके साइट पर विजिट करते हैं और आपके वेबसाइट में कोई कीवर्ड डिटेक्ट करते हैं तो वह उस वर्ड से मैच कराके उसके जो प्रोडक्ट हैं वो ही product दिखाई देते हैं आपने अपने blog पर computer के बारे में लिखा है तो आपके ब्लॉग पर computer से रिलेटेड ऐड दिखाई देगा यह सब ad उन कंपनी का है जो Google Adword अपने प्रोडक्ट मैं उससे रिलेटेड कीवर्ड  डालते हैं जब भी हम उनके कीवर्ड को अपने पोस्ट में लिखते हैं तो हमें उन्हीं के ऐड ही दिखाई देते हैं,

और एक है internet Based advertising जब आपको इ कॉमर्स या कोई प्रोडक्ट के वेबसाइट विजिट करते है तो सब की स्टोरी और डाटा ब्राउज़र में सेव हो जाए रहता है जब आप भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग विजिट करते हैं तो जिसने एडसेंस के ऐड है तो वह आपके ब्राउज़र  के data को एक्सेस करके अपने पिछले विजिट किए हुए पेज के हिसाब से ऐड दिखाता है AdSense ये मानता है कि आपका उसमें इंटरेस्ट है तो आप को उसके रिलेटेड ऐड शो करता है मान लीजिए आप ने अभी Flipkart की website मे विजिट किया और उसमें एक मोबाइल ढूंढ रहे हैं ,और उसके बाद आप किसी दसरे वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको मोबाइल या Flipkart से रिलेटेड ही ऐड दिखाई देगा

यह था गूगल एडसेंस और उससे जुड़ी कुछ जानकारियां अगर आपको कोई डाउट हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहिए मैं इस blog पे ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन देते रहता हूं आज के लिए बस इतना ही तब तक के लिए

बाय
Thank you...
Previous
Next Post »

Translate