how to web hosting

web hosting क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तो आप सब कैसे हैं आशा करता हूं आप सब बहुत ही अच्छे होगें दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है web hosting क्या है आज मैं आपको web hosting के बारे में बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं पूरा जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े?


इंटरनेट क्या है

वेब होस्टिंग समझने से पहले आपको इंटरनेट पर क्या है इसको समझना बहुत ही जरूरी है इंटरनेट एक दुनिया का सबसे बड़ा इंटरकनेक्टेड नेटवर्क इंटरकनेक्टेड का मतलब है एक दूसरे से जुड़ा होना आज पूरी दुनिया में mobile से लेकर computer तक इस बड़ी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं अगर आप कभी किसी के computer लैब में एक दूसरे से जुड़े computer को देखा हैं तो आप उसको भी इंटरनेट  नाम देे सकते हैं जब आप काे computer या mobile किसी पब्लिक नेटवर्क से जुड़ता है तो वह भी इंटरनेट का हिस्सा बन जाता है जिसे आप web server या web hosting कह सकते है?


Www.gyaanbank.com
What is internet 


तो आप ही सोच रहे होंगे कि अगर आपका computer भी एक सरवर है तो दूसरे लोग इसे क्यों नहीं देख पाते इसका जवाब यह है कि और computer और mobile में प्राइवेसी और सिक्योरिटी रहता हैं  इसी कारण उसे दूसरे सक्सेस नहीं कर पाते अगर आप इसी security को हटा के सार्वजनिक auccess दे देते हैं तो हर कोई आपके computer का कुछ भी एक्सेस कर सकता है जैसे कि photos videos और अन्य फोल्डर को देख पाएगा चलिए अब होस्टिंग के बारे में जानते है

वेब होस्टिंग क्या है (what is a web Hoting)

वेब होस्टिंग  (वेब सर्वर ) सारे website को इंटरनेट में जगह देने का सेवा प्रदान करती है जिसकी वजह से किसी एक व्यक्ति या organization की website को पूरी दुनिया में इंटरनेट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं जगह से मतलब है कि आपके websites के कंटेंट photos videos एवं अन्य पाइल्स को एक स्पेशल computer स्टोर करके रखता है जिसको हम लोग वेब सर्वर करते हैं वह computer हर वक्त 24×7 Internet से कनेक्ट होकर रहता है  वेब होस्टिंग की सेवाएं हमें बहुत सी कंपनियां प्रधान करती है जैसे कुछ कंपनियों के नाम है godadday hostgator bluehost और बहुत सी कंपनियां होस्टिंग प्रोवाइड कराती है (और भी बहुत सारी कंपनियां है न जाने उनके क्या-क्या नाम है ) एक हिसाब से हम यह भी कह सकते हैं अपने website स्टोर दूसरे हाई पावर कंप्यूटर में हमारे कंटेंट स्टोर करके रखने के लिए उन कंपनियों को किराया देना पड़ता है हम जिन कंपनियों पर होस्टिंग लेते उन कंपनी को  किराया देना है

What is web hosting
What is web hosting 

(  भारत में सबसे अच्छा वेब होस्टिंग कंपनियां godaddy hostgator bluhoast को माना जाता है और ज्यादातर लोग इन्हीं कंपनियों से होस्टिंग लेते है दुनिया में बहुत सारी होस्टिंग कंपनियां हैं लेकिन इंडिया में जो नाम मैं ऊपर बताया हूं उन्हीं कंपनियों का होस्टिंग ज्यादा चलता है चाहो तो आप भी इन्हें कंपनियों से होस्टिंग ले सकते हो मैं आपसे यही  recruitment करूंगा कि आप भी इन कंपनियों से होस्टिंग ले)

वेब होस्टिंग कैसे काम करता है

जब हम अपना वेबसाइट बनाते हैं और उस website में जो भी कंटेंट या अन्य पाइल्स वेब होस्ट में अपलोड करना पड़ता है ऐसा करने के बाद जब कोई भी यूजर अपने वेब ब्राउज़र में आपका डोमेन नेम टाइप करता है सर्च करता है फिर उसके बाद इंटरनेट आपके डोमेन नेम को उस सर्वर से जोड़ता है जहां आपके वेब साइट्स का फाइल पहले से ही स्टोर होकर रखा गया है (जहां आप अपलोड किए होते है ) जुड़ने के बाद आपके website का सारा कंटेंट इंफॉर्मेशन उस  यूज़र के computer मैं पहुंच जाता है फिर वहां से यूजर अपने जरूरत के हिसाब से अलग-अलग पेजस को view कर देख पाता कर है

डोमेन नेम को पोस्टिंग में जोड़ने के लिए DNS (domain name system) का उपयोग किया जाता है इससे डोमेन को यह पता चलता है कि आपका website कौन से सर्वर पर रखा गया है क्योंकि हर सर्वर का DNS अलग अलग होता है


disk space

disk space होता है आपके होस्टिंग का स्टोरेज क्षमता (capacity)   जैसे आपके mobiles computers में storage रहता है उसी प्रकार होस्टिंग में भी स्टोरेज होता है अगर आपका website छोटा है तो आप कम स्पेस वाला होस्टिंग ले सकते हैं और आपका website बड़ा है , ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आपको ज्यादा स्पेस वाला होस्टिंग लेना चाहिए या अनलिमिटेड स्पेस वाला लेना चाहिए अगर आपका बड़ा website है ज्यादा ट्रैफिक आता है तो unlimited storage  वाला होस्टिंग में स्पेस फूल होने का डर नहीं रहता है ?

bandwidth


1 सेकंड में आपके website के कितने डेटा एक्सेस कर सकते है उससे हम बैंडविथ कहते हैं जब कोई आपके website को एक्सेस कर रहा होता है  तो आपका सर्वर कुछ डाटा यूज़ करके उसे इंफॉर्मेशन शेयर करता हैं अगर आपका फ्रेंड भी कम है और आपके website को ज्यादा विजिटर एक्सेस कर रहे हैं तो आपका website डाउन हो जाएगा ?

uptime

आपका website जितना समय  ऑनलाइन (online) या अवेलेबल रहता है उसे अब टाइम कहते है कभी भी कुछ परेशानी के कारण आपका website  डाउन हो जाता है डाउन हो जाता है का मतलब आपका website खुल नहीं पाता है तो उसे हम डाउन टाइम करते हैं?


वेब होस्टिंग के प्रकार

आपने अब तक तो जान लिया होगा कि मैं होस्टिंग क्या हैं और कैसे काम करता है  अब हम जानते हैं पर होस्टिंग कितने प्रकार के होता है वेब होस्टिंग बहुत से प्रकार का होता है लेकिन आज के वक्त में सबसे ज्यादा यूज किया जा रहा है हम सिर्फ उसी के बारे में जानेंगे तो मूल रूप से एक होस्टिंग तीन प्रकार का होता है

1 shared web hosting
2 VPS ( virtual private server)
3 dedicate costing


shared web hosting

shared web hosting एक ही सर्वर होता जहाँ website के पाइल्स एक साथ एक ही सर्वर computer में  Store हो कर रहा है इसी कारण इस होस्टिंग का नाम shared hosting रखा गया है shared web hosting उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्होंने नया website बनाया है क्योंकि ये होस्टिंग सस्ती होती है जब आपके website में विजिटर बढ़ने लगेंगे तो आप अपना उस होस्टिंग चेंज भी कर सकते है जैसा कि ये shared web server है अगर कोई भी website बहुत व्यस्त हो जाए तो उसके कारण बाकी सारे website धीरे चलने लगता हैं और उसके पेजेस को खुलने में टाइम लग जाता है shared hosting का इस्तेमाल ज्यादातर न्यू ब्लॉगर ही यूज़ करते है इसमें बहुत सारे वाउचर  एक ही सिस्टम का CPU रेम यूज़ करते हैं

VPS hosting

VPS hosting में visualization technology  का प्रयोग किया जाता है जिसमें एक स्ट्रांग और सुरक्षित सर्वर (secure server) को वास्तव में (virtually) अलग-अलग हिस्सों में डिवाइड कर दिया जाता हैं पर हर एक वर्चुअल सरवर के लिए अलग अलग resource यूज़ किया जाता है जिससे आपके website को जितना रिसोर्स का जरूरत होता है वो उतना उपयोग कर सकता है यहां आपको दूसरे किसी website के साथ शेयर करना नहीं पड़ता और आपके website को बेस्ट सिक्योरिटी और performance मिलता है यह होस्टिंग थोड़ा महंगा होता है और ज्यादा विजिटर वाले website यूज़ करते हैं अगर आपको कम पैसो में  डेडिकेटेड सर्वर जैसे अच्छा परफॉर्मेंस चाहिए तो आपके लिए VPS सर्वर अच्छा होगा ?

Dedicated hosting

Dedicated hosting मैं जो सर्वर होता है वह सिर्फ और सिर्फ एक ही website का पाइल्स Store करके रखता है और यह सबसे तेज सर्वर होता है इसमें  sharing नहीं होता और ये hosting सबसे महंगा होता है क्योंकि इसका सारा किराया है कि व्यक्ति को भरना पड़ता है और उस पर सिर्फ और सिर्फ आप ही का पाइल्स स्टोर रहेगा और आपका ही हक रहेगा चीन की website पर हर महीने ज्यादा  visitor आते है यह होस्टिंग सिर्फ उनके लिए सही रहता है , बहुत बड़े-बड़े websites जैसे Amazon Flipkart paytm, आदि बड़े बड़े website डेडिकेटेड सर्वर ही यूज़ करते हैं ?


Linux vs windows web hosting

होस्टिंग खरीदते समय आपके पास दो ऑप्शन होते हैं एक Linux और दूसरा है Windows का कभी आपने सोचा है कि Linux और Windows में क्या अंतर है आप दोनों में से कोई सा भी होस्टिंग उपयोग कर सकते हो Windows hosting थोड़ा महंगा पड़ता है Linux एक open secure operating system है  इसी कारण इस hosting को यूज करने के लिए इस hosting company को पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ता इसी कारण यह सस्ता है

पर windows  के licence के लिए  company को पैसा देना पड़ता है इसी वजह से यह महंगा पड़ता है दोनों सर्वर बहुत ही अच्छा है पर Linux को Windows से ज्यादा अच्छा माना जाता है और Windows ज्यादा secure भी है ज्यादातर ब्लॉगर Linux से यूज करते हैं क्योंकि Linux होस्टिंग सस्ता होता है और Windows से ज्यादा features देते हैं Linux  कंपनी वाले?


आज के पोस्ट में बस इतना ही अगले पोस्ट में और नए टॉपिक के साथ मिलते हैं तब तक के लिए बाय अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट लेख कैसा लगा?

अगर आपके मन में कोई डाउट हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ कर सकते हो?

Bye bye
....
Thank you

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
DM
admin
September 1, 2018 at 10:56 PM × This comment has been removed by a blog administrator.
avatar

Translate