BCA kaise kare


आज हम आपको इस पोस्ट में बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बतायेगे. BCA kaise kare जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के समय में हर कोई एक अच्छी सी अच्छी नौकरी पाना चाहता है लाइफ में पढाई बहोत ही जरुरी है अगर आपको आगे जाके अपनी लाइफ में एक अच्छा जीवन व्यतीत करना है तो दसवी तक तो सभी जगह पढाई एक जैसा होता है इसके बाद हमें दसवी पास करने के बाद 11वी में सब्जेक्ट चुनना पड़ता है उसके बाद आगे की पढाई करना होता है और जैसे ही हम 12वी पास कर लेते है उसके बाद कॉलेज की पढाई करना होता है आज के समय में बहुत ज्यादा लोग B.C.A  की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. यह एक ऐसा कोर्स है जो बारहवी (12th) के बाद आसानी से किया जा सकता है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं. लेकिन इसको करने के लिए किस चीज की जरूरत होती है और क्या-क्या आपको चाहिए लेकिन उन्हें नहीं पता होता की आखिर में ये कोर्स होता क्या है और इसे कहा से करे

बीसीए क्या होता है (BCA kaise kare)

बीसीए कैसे करे और बीसीए करने के क्या क्या फायदे है और किस तरह बीसीए में एडमिशन ले सकते है आज कल स्टूडेंट्स की रुची कंप्यूटर फील्ड में काफी ज्यादा बढ़ रही है इसलिए कई सरे स्टूडेंट्स बारवी पास करने के बाद कंप्यूटर फिल्ड में जाना चाहते है और कंप्यूटर फिल्ड में जाने के लिए बीसीए कोर्स काफी अच्छा चोइस होता लेकिन इसमें एडमिशन लेने से पहले आपको कुछ जरुरी बाते पता होना चाहिए आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए आखिर ये कोर्स है क्या इसमें किस तरह की पढाई होता है और इसे करने के बाद आप किस तरह की जॉब कर सकते है और अच्छी खास सैलरी पा सकते हो आइये सबसे पहले जान लेते है बीसीए क्या होता है डिटेल्स में


BCA कोर्स क्या है (BCA kaise kare)

सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि  B.C.A  का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन(BCA) के कोर्स को करने के बाद करियर के लिए काफी ऑप्शन मिल जाते हैं. यह अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है इसको को आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं. लेकिन बीसीए करने के लिए बारहवी (12th) पीसीऍम(PCM) होना अनिवार्य होता है. लेकिन कई विश्विद्यालयों में बीसीए में एडमिशन बारहवी किसी भी विषय में होने के बाद भी एडमिशन मिल जाता है और बीसीए कोर्स 3 साल का होता है. और यह इसमें कुल 6 समेस्टर होते हैं. और हर समेस्टर में आपको पास होना होता है. और आपको इसमें प्रोजेक्ट भी सबमिट करना होता है,.यदि भी आप इस कोर्स को करना चाहते हैं. तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज में या किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज में कर सकते हैं ये एक टेक्निकल डिग्री कोर्स है जिसमे स्टूडेंट्स को कंप्यूटर से रिलेटेड फिल्ड के लिए तैयार किया जाता है यदि आप इस कोर्स को एक बार कर लेते हैं तो उसके बाद आपको बहुत ज्यादा जॉब के ऑफर मिलते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी तरह की कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर या वेबसाइट डेवलपर के रूप में काम कर सकते हैं. और इससे आपको बहुत ज्यादा सैलरी मिलती हैं. जितना अच्छा आप सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आपको मिलेंगे






                                                              mats university

बीसीए कोर्स (BCA Course) में क्या सिखाया जाता है

  • बीसीए में आपको सॉफ्टवेर बनाना सिखाया जाता है
  • वेबसाइट डिजाईन करना सिखाया जाता है
  • कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सिखाया जाता है
  • कंप्यूटर बेसिक के बारे में पढाया जाता है
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाया जाता है C लैंग्वेज,  Java आदि लैंग्वेज के बारे में सिखाया जाता है.
  • और कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड के बारे में पढाया जाता है.
आप एक अच्छे वेब डेवलपर या वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं. तो उसके लिए आप B.C.A कोर्स को कर सकते हैं. (BCA kaise kare) ?

बीसीए कोर्स के लिए योग्यता

  • बीसीए के लिए 12th पास होना चाहिए किसी भी सब्जेक्ट से
  • कुछ कॉलेज में BCA के लिए साइंस सब्जेक्ट मांगते है या फिर 12th में मैथ्स या फिर कंप्यूटर साइंस मांगते है
  • 12th में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए बीसीए के लिए (किसी किसी कॉलेज में आपको 12th में कम % रहने से भी एडमिशन मिल जाता है)
  • किसी किसी कॉलेज एडमिशन के लिए आपको पहले एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है. और उस परीक्षा में पास होने के बाद ही आपको बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन मिलता है तो उस एग्जाम को पास करना आपके लिए बहुत ही जरूरी है.

बीसीए की पढाई कैसे करे(BCA ki pdai kaise kare)

आपको कंप्यूटर की पढाई करनी है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी क्लास पास करनी होगी अच्छे मार्क्स से या या फिर आप चाहे तो 11वी और 12वी में कंप्यूटर सब्जेक्ट भी चुन सकते है आप किसी भी सब्जेक्ट से 12वी पास करके बीसीए कर सकते है लेकिन ध्यान दे कुछ कॉलेज में बीसीए करने के लिए 12th में मैथ्स (Maths) सब्जेक्ट मांगते है और कुछ कॉलेजों में में साइंस सब्जेक्ट लेकिन कुछ यूनीवर्सिटी में आप आर्ट्स (arts) सब्जेक्ट से भी बीसीए कर सकते है अगर आपके 12th में  कम है और आप12th में  साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट से नहीं हो  तो भी आप किसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो बस आपको ऐसा कॉलेज ढूंढ़ने की जरुरत है लेकिन आप जॉब करने के मकसद से पढ़ाई कर रहे हो तो आपके 12th का % अच्छा होना जरुरी है ऐसा नहीं  है की आपका 12th में %कम है तो जॉब नहीं मिलेगा आपको कॉलेज की पढ़ाई बहुत अच्छा करना होगा फिर आपको जॉब मिल जायेगा

बीसीए एंट्रेंस एग्जाम कैसे क्लियर करे

अगर आप एक अच्छे और नामी कॉलेज से अपने कंप्यूटर की पढाई यानि बीसीए(BCA) करना चाहते है तो इसके लिए आप एंट्रेंस एग्जाम को भर सकते है और इसे क्लियर करने के बाद आप बीसीए में एडमिशन ले सकते है कुछ कोल्लेजेस (Colleges) बिना एंट्रेंस एग्जाम (Entrance) एग्जाम के भी आपको एडमिशन देते है तो आप अपने हिसाब से कॉलेज का चुनाव कर सकते है

बीसीए (BCA) की पढाई पूरी करे(BCA kaise kare)

जैसे ही आपका कॉलेज में एडमिशन हो जाता है इसके बाद आपको कॉलेज में 3 साल तक बीसीए कोर्स (BCA Course) की पढाई करनी होंगी जिसमे आपको कंप्यूटर बेसिक , नेटवर्किंग , वेबसाइट डेवलपमेंट , प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इत्यादि के बारे में पढाया जाता है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर (Semester) होते है जिसमे आपको लास्ट सेमेस्टर में प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है जो की बहोत ही इम्पोर्टेन्ट है प्रोजेक्ट कम्पलीट करने के बाद ही आपका बीसीए पूरा होता है
इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे
BCA Scope : जब आप इस 3 साल के कोर्स को पूरा कर लेते हैं और उसके बाद आप किसी भी कंपनी में इंटर्नशिप कर सकते हैं या आपके कॉलेज में भी बहुत सारी ऐसी कंपनी आ सकती है जिसमें आप  इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.और उस कंपनी में आप को अच्छे तरीके से सिखाया जाता है कि किस तरह से एक एप्लीकेशन बनाई जाती है किस तरह से वेब डिजाइनिंग की जाती है यानी आपको उसमें पूरी तरह से परफेक्ट कर दिया जाता है जब आप यह सभी चीजें अच्छी तरह से सीख जाते हैं. तो उसके बाद आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं. या आप Job नहीं करना चाहते हैं. और आगे पढ़ना चाहते हैं. तो आप आगे भी बढ़ सकते हैं. आगे आप MCA कोर्स भी कर सकते हैं. M.C.A यानी मार्शल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स एक बहुत ही अच्छा कोर्स है. इसमें आपको एडवांस लेवल पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज, वेब डिजाइनिंग,कंप्यूटर नेटवर्किंग, एप्लीकेशन ठीक करना, एप्लीकेशन बनाना आदि के बारे में सिखाया जाता है.और इस कोर्स में आप को पढ़ाया कम जाता है और प्रैक्टिकल ज्यादा करवाया जाता है. जिससे आपको और ज्यादा नॉलेज होती है.

बीसीए के बाद क्या है जॉब के अवसर

बीसीए कोर्स करने के बाद यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. बीसीए के बाद यदि आपकी किसी एक सब्जेक्ट में पकड़ अच्छी तो आपको किसी भी आई.टी (IT) कंपनी में आसानी से जॉब मिल सकती है.
बीसीए का कोर्स पूरा करने के बाद क्या है सैलरी
बीसीए कोर्स को पूरा करने के बाद यदि आप जॉब करेंगे तो आपको शुरुआत में किसी आई.टी (IT) कंपनी मे आसानी से जॉब मिल सकती है. इस क्षेत्र में आपको शुरुआत में कम से कम 25 से 30 हजार सैलरी प्रति माह (per month) मिल ही जाएगी.

बीसीए करने के बाद आप आगे की भी पढ़ाई कर सकते हो MCA मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन ये कोर्स करने के बाद आपको अच्छी सैलेरी और अच्छी जॉब मिल सकता है
Previous
Next Post »

Translate