Doctor kaise bane

(Doctor kaise bane) डाक्टर बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में

MBBS Doctor Kaise Bane MBBS Exam Prepration Kaise Kare एमबीबीएस कैसे बने एक सक्सेसफुल एम्बीबीएस (MBBS) डॉक्टर बने डॉक्टर के लिए कोनसी पढाई करनी चाहिए.



MBBS Full Form BACHELOR OF MEDICINE AND BACHELOR OF SURGERY
MBBS Full Form In Hindi चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक
हमें में सभी लोगो के जीवन का एक उद्देश्य होता है की जीवन में पढ़ लिख के एक महान और सक्सेसफुल इंसान बने कोई अपनी लाइफ में इंजिनियर बन्ना चाहता है तो कोई अपनी लाइफ में डॉक्टर बनाना चाहता है हर कोई लाइफ में कुछ न कुछ न कुछ आगे जाके बनना चाहता है हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है, कोई Engineer बनना चाहता है तो कोई IAS बनना चाहता है तो कोई Doctor बनना चाहता है। हर किसी का सपना अलग अलग होता है, माता पिता भी बचपन में ही तय कर लेते है की अपने बच्चे को क्या बनाना है उस हिसाब से माता पिता अपने बच्चों को बचपन से ही पढाई करवाते है। बच्चा बड़ा होकर अपना लक्ष्य को हासिल करे और माता पिता का सपना पूरा करे बस इतनी सी ही माता पिता की इच्छा होती है।
 लेकिन उन्हे रास्ता पता नही  होता की कैसे हम अपने एम(Aim) को अचीव करे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप एक डॉक्टर (Doctor) बन सकते है पढ़ लिख कर हम आप पूरा तरीका बताएँगे  की एक डॉक्टर बन्ने के लिए आपको क्या क्या करना होगा कोन कोन सी पढाई करनी होगी ।  हम आपको इस पोस्ट में MBBS Doctor Kaise Bane के बारे में ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहे है जिसके बारे में अधिकतर लोग नही जानते होंगे अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे
कैसे एक सक्सेसफुल एम्बीबीएस (MBBS) डॉक्टर बने डॉक्टर के लिए कोनसी पढाई करनी चाहिए डॉक्टर (Doctor) बनना एक गर्व की बात है लेकिन एक सक्सेसफुल और अच्छा डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है डॉक्टर बन्ने के लिए आपको बहोत सारी मेहनत और लगन के साथ पढाई को ध्यान से पढना होगा और मन लगाकर पढना होगा  क्यों की डॉक्टर बनना हर किसी के बस की बात नहीं इसमें  मेहनत के साथ साथ खर्चा भी ज्यादा है बहोत  से लोग तो डॉक्टर की पढाई का खर्चा भी नहीं उठा पाते तो इस पोस्ट में आपको इन्ही सब चीजों के बारे में बताया जायेगा की एक चिकित्सक (Doctor) बन्ने के लिए क्या क्या करना होगा  कोनसा सब्जेक्ट पढना है डॉक्टर बन्ने के लिए कितना खर्चा होता इत्यादि के बारे में आइये जान लेते है.

1. डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए जरुरी चीज़े

  1. आपको 10th के बाद ही निर्णय लेना होगा की आप डॉक्टर बनना चाहते हैं  या नहीं | यदि हाँ तो आपको 11th क्लास में जीवविज्ञानं (Biology) लेना होगा और 11वीं तथा 12वीं में खूब मेहनत करना पड़गी | 12वीं में अच्छे प्रतिशत आपके मेडिकल में प्रवेश के चांस बढ़ा देंगे |
  2. डॉक्टर बनने के लिए आपको 12 Class Physics, Chemistry, और Biology विषय से करना होगा अगर आप 12वी Class के स्टूडेंट है तो आप Medical Entrance Exam दे सकते है।
  3. 12th क्लास में हर सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए आप कोशिश करे की 12th में अच्छे मार्क्स  से पास हो
  4. इंग्लिश भाषा अच्छी होनी चाहिए 12th  के बाद आपको इंलिश में पढ़ाई  करना होता है
    हार्ड वर्क की जरुरी काफी ज्यादा होगी डॉक्टर बन्ने के लिए डॉक्टर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा
  5. केमिस्ट्री की पढाई पर भी ज्यादा ध्यान दे
    Medical कॉलेज में Admission लेने के लिए आपको Entrance Exam देनी होगी जिनमे आपसे 11वी और 12वी के Physics, Chemistry और Biology के Question ही पूछे जाते है ये Entrance Exam है Cet, Aimee, Aipmt, Neet आदि।
  6. 11वी और 12वी में रट्टा मर के न पढ़े समझ के पढ़े क्यों की एंट्रेंस एग्जाम में 11th और 12th में जो पढ़ा है उसी के बेस पे एंट्रेंस में सवाल पूछे जाते है और ध्यान रहे 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए हर एक सब्जेक्ट में तभी आप एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकते हो
  7. कोसिस करे 11th क्लास से ही मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दे क्यों इसके एग्जाम काफी मुस्किल होते है और 12वी पास करने के बाद आपको समय नहीं मिलता एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए

2. एंट्रेंस एग्जाम तैयारी करे (Doctor kaise bane)

अगर आपका 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ये विषय रहें है या फिर आप 12th क्लास के student है तो आप medical entrance दे सकते हैं | मेडिकल प्रवेश परीक्षा जैसे CET, AIMEE, AIPMT, NEET में अधिकतर वही प्रश्न पूछे जाते हैं जो आप 11th 12th में पढ़ते हो | इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी के ही प्रश्न होते हैं |11वी और 12वी क्लास पास करने से पहले ही एंट्रेंस एग्जाम की तयारी करना शुरू कर दे अगर आपको डॉक्टर (Doctor) बनना होगा तो इसके लिए आपको 12वी क्लास पास करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम यानि कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) को क्लियर करना होगा तभी आप डॉक्टर (Doctor) की पढाई कर सकते है तो और एंट्रेंस एग्जाम काफी ज्यादा हार्ड होता है कई लाखो बच्चे इसमें भाग लेते है तो अगर आप एक अच्छी पढाई नहीं करेंगे तो आप एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं कर पाएंगे
यदि आप मेडिकल फील्ड में प्रवेश करना चाहते हैं तो आपको MBBS में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लेवल और स्टेट लेवल पर परीक्षाएं देनी पडती हैं | ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसिस जैसे बड़े संस्थान सीधे प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं | वैसे ऑल इंडिया लेवल पर CBSE द्वारा हर वर्ष अप्रैल माह में आयोजित की जाने वाली ऑल इंडिया प्री मेडिकल (AIPMT) प्री टेंटल टेस्ट सबसे प्रमुख परीक्षा है | इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट का बायोलॉजी से 12वीं क्लास पास करना अनिवार्य होता है ,परंतु जो स्टूडेंट अभी 12वीं क्लास की परीक्षा दे रहे हैं ,वे स्टूडेंट वी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं | लेकिन यदि आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको MBBS में एडमिशन तभी मिलेगा ,जब आप 12वीं क्लास में उत्तीर्ण हो जाएंगे|
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट ही फाइनल परीक्षा में भाग ले सकते हैं | इस परीक्षा में प्राप्त रैंकिंग के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है | और फिर उन्हें उनकी रैंकिंग के अनुसार कॉलेज एलाउड होते हैं | इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 50% अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है | इसके अतिरिक्त उसे अंग्रेजी का भी ज्ञान होना चाहिए | इस परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट की अधिकतम उम्र 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अनुसूचित जाति वह जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट देने का भी प्रावधान बनाया गया है | परंतु किसी भी वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी AIPMT में केवल तीन ही बार सम्मिलित किए जा सकते हैं |

3. एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करे

आप 12th में पढ़ रहे है और फाइनल एग्जाम बाकी है तो भी आप आल इंडिया मेडिकल एग्जाम (All india medical Exam) या फिर स्टेट लेवल के फॉर्म भर सकते है और आप 12th क्लास को पास कर लिए हो अच्छे मार्क्स से और आपने एंट्रेंस एग्जाम तैयारी अच्छे से करली है तो आप एंट्रेंस के फॉर्म को भर सकते है
ध्यान रहे एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स पे ही डिपेंड करेगा की आपको कोनसा कॉलेज मिलेगा तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद  काउंसलिंग (Counseling) किया जाता है और इसी रैंक के बेस पे आपको कॉलेज मिलता है  तो एम्स (AIIMS) , एम्एच सीइटी MH – CET) , एआईएम्पीटी (AIMPT) इत्यादि जैसे बड़े बड़े एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है
एंट्रेंस एग्जाम पास करे आपको डॉक्टर (Doctor) बन्ने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना ही होगा तभी आपको कोई अच्छा कॉलेज मिलेगा और आप डॉक्टर बन सकते है साथ ही अगर आप अच्छे मार्क्स लाते है एंट्रेंस एग्जाम में तो आपको गवर्मेंट कॉलेज मिल सकता है जिसमे आपको फीस यानि पैसे बहोत कम लगेंगे नीचे कुछ फेमस एंट्रेंस एग्जाम दिए गए है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है
  • AIIMS Entrance Examination – All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
  • AIPMT – All India Pre-Medical/Pre Dental Entrance Examination (AIPMT)
  • MH CET – Maharashtra Common Entrance Test
  • DPMT – Delhi University Pre-Medical Test
  • PMET – Punjab Medical Entrance Test)
  • UPMT -Uttar Pradesh medical entrance Test

4. भारत के प्रमुख 10 मेडिकल इंस्टीयूट -

  1. All India Institute of Medical Science ( AIIMS) - Delhi 
  2. Grant Medical College - Mumbai 
  3. Madras Medical College - Chennai 
  4. Lady Hardinge Medical College (LHMC)  - Delhi
  5. Armed Forces Medical College (AFMC) - Pune
  6. Christian Medical College (CMC) – Vellore
  7. Maulana Azad Medical College (MAMC) - Delhi
  8. Jipmur College - Puducherry
  9. Kasturba Medical College (KMC) - Manipal
  10. Shri Ramchandra Medical College and Research Institute – Chennai

5. मेडिकल कॉलेज अच्छे मार्क्स से पास करे

आप जैसे ही एंट्रेंस एग्जाम को पास कर के एक अच्छे कॉलेज में चले जायेंगे तो वह आपको करीब 4.5 साल के लिए पढाई करना होगा तो आपको अच्छे से पढाई करना होगा अगर आप एक सफल डॉक्टर (Doctor) बनना चाहते है इसके बाद आपको करीब 1 साल के लिए किसी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करना होगा ये जरुरी है एक ” एम्बीबीएस डॉक्टर (MBBS Doctor)” बन्ने के लिए.

6. डॉक्टर बनने में कितना समय  लगता हैं?

डॉक्टर बनने के लिए साढ़े पांच वर्ष का ऍम.बी.बी.एस करना होता हैं, सफलतापूर्वक यह कर लेने के बाद आपको 1-2 वर्ष के लिए इंटरशिप करना होगी जिसे करने के बाद आपको मेडिकल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया (MCI) द्वारा डिग्री दे दी जाती हैं | इस तरह करीब साढ़े 6 से 7 वर्ष में आप डॉक्टर बन सकते हैं |

7. डॉक्टर बनने लिए इंटर्नशिप करे

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढाई पूरी करने के बाद आपको कम से कम 1 साल के लिए किसी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करना बेहद जरुरी है यानि इसका मतलब है आपको कुल 5.5 साल पढना होगा एक डॉक्टर बन्ने के लिए जैसे ही एम्बीबीएस (MBBS) की पढाई पूरी करके इंटर्नशिप करलेते है तो इसका बाद आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया (MCI) दुवारा डिग्री दिया जाता है जिसके बाद आप किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर बन सकते है इसके बाद अगर आप किसी चीज़ स्पेशलिस्ट बनना चाहते है तो आप एम्बीबीएस (MBBS) की पढाई पूरी करने के आगे की पढाई कर सकते है यानि पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है डॉक्टर में तो इस तरह आप एक सफल डॉक्टर बन सकते है.

8. ऍम.बी.बी.एस. की फीस कितनी होती है

एक बात का जरुर ध्यान रखें कि मेडिकल की पढाई/ऍम.बी.बी.एस. करने में पैसा बहुत लगता है, यदि आपके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक है तो ठीक है अन्यथा आपको पहले ही तैयार होना होगा. ऍम.बी.बी.एस भले ही आप गवर्नमेंट कॉलेज से करो उसकी फीस एवं अन्य खर्चे जैसे किताबें, कोचिंग. हॉस्टल आदि पर बहुत खर्च होता है | डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

9. आप MBBS के अलावा ये सब मेडिकल कोर्स करके भी डॉक्टर बन सकते हो

  • M.B.B.S. (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) – 5.5 Years
  • B.D.S (Bachelor of Dental Surgery) – 4 Years
  • B.H.M.S. (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery) – 5.5 Years
  • B.A.M.S. (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) – 5.5 Years
  • M.D (Doctor of Medicine) – 3 Years
  • M.S (Master of Surgery) – 3 Years
  • D.M (Doctorate in Medicine) – 2 to 3 Years
  • B.Pharm (Bachelor of Pharmacy) – 4 Years
  • B.Sc Nursing – 4 Years
  • B.P.T (Physiotherapy) – 4.5 Years
  • B.O.T (Occupational Therapy) – 3 Years
  • B.U.M.S (Unani Medicine) – 5.5 Years
  • D.Pharm (Ayurvedic, Siddha Medicine) – 2 Years
  • BMLT (Bachelor of Medical Lab Technicians) – 3 Years

10. डॉक्टर बनने के बाद नौकरी के क्षेत्र –

  • Biomedical Companies
  • Hospitals
  • Laboratories
  • Research Institutes
  • Medical Colleges

 यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
Previous
Next Post »

Translate