What is Google Adword

गूगल Adwords क्या है -What is Google Adwords in Hindi


हेलो दोस्तो आप सब कैसे हैं आशा करता हूं आप सब बहुत ही अच्छे होगें दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है what is Google Adwords तो चलिए शुरू करते हैं पूरा जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े?

गूगल Adwords

गूगल Adwords ये Google के द्वारा बनाया गया एक product है या आप यु कह लीजिये कि यह एक Google के द्वारा चलाया गया विज्ञापन सेवा है | अगर आप internet इस्तेमाल करते हैं तो आप ने internet पर चल रहें विज्ञापन को जरुर देखा होगा | अगर आप नही जानते तो आइये हम आपके पहले इसके बारे में बताते हैं

What is Google adword
What is Google adword 

• जब भी आप internet पर किसी website या blogs पर होते हैं तो उसमें आपने साइड में ऊपर, नीचे इत्यादि जगह अलग-अलग तरह के विज्ञापन चल रहें होते हैं | यह विज्ञापन ज्यादातर google कंपनी चलाती है | ये विज्ञापन google के Adwords के द्वारा चलाया जाता है | google Adwords के द्वारा कोई भी कंपनी अपना विज्ञापन google को दिखाने के लिए देती है और google यह विज्ञापन Adwords के द्वारा internet पर अलग-अलग जगह चलाता है |

• Adwords के द्वारा आप अपना कोई भी विज्ञापन जैसे: फोटो, video, text इत्यादि के फॉर्मेट में Adwords को दे सकते हैं | Adwords के द्वारा अपना विज्ञापन दिखाने के लिए Adwords में अपना विज्ञापन और पैसे पेमेंट करने होते हैं उसके बाद आपका विज्ञापन गूगल internet पर लोगों को दिखाता है |

• आज के पोस्ट में बस इतना ही अगले पोस्ट में और नए टॉपिक के साथ मिलते हैं तब तक के लिए बाय अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट लेख कैसा लगा?

• अगर आपके मन में कोई डाउट हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ कर सकते हो?
Bye.. Bye...

Thank you…

Previous
Next Post »

Translate