डोमेन नाम क्या है पूर्ण जानकारी हिंदी में
हेलो दोस्तो आप सब कैसे हैं आशा करता हूं आप सब बहुत ही अच्छे होंगे आज मैं आपको इस पोस्ट में डोमेन नेम के बारे में बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं पूरा जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े
डोमेन नेम क्या है डोमेन नेम की मदद से हम किसी website को खोज सकते है हम कह सकते हैं कि यह एक फ्रेंडली नेमींग भी सिस्टम है जिससे हम किसी वेब पेज और वेब सर्वर का पता दे सकते हैं शॉर्ट में समझे तो domain name किसी website का नाम होता है उस नाम को Browser में सर्च करते हैं तो उस नाम का website हमें दिखाई देता है नीचे मैं आपको पूरा डिटेल से बताऊंगा आप नीचे पोस्ट को लास्ट तक पढ़े
What is domain name |
आसान भाषा में बताओ तो हम मनुष्य को आसान चीजें याद रहता है उसी तरह सारे website का भी एक नाम होता है तो अब आप सोच सकते हैं कि डोमेन नेम व आसान नाम हैं जिसे हम याद रख सकते हैं और हमें आसानी से याद रह जाता है किसी IP एड्रेस के मुकाबले हम मनुष्य डोमेन नेम सरल होता है जिसे हम आसानी से याद कर सकते हैं
IP address का domain name की मदद से 1 या उससे अधिक IP एड्रेस को ढूंढ सकते है उदाहरण के तौर पर domain name amazon.com सैकड़ों IP को रेफर करता है डोमेन नेम का उपयोग URLs में भी होता है किसी पर्टिकुलर website को ढूंढने मे,
डोमेन नेम कैसे काम करता है
मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि सभी website एक सर्वर में होस्ट या स्टोर किए गए होते है और डोमेन नेम उस सर्वर के आईपी को पॉइंट क्या हुआ होता है जब भी आप कभी किसी website का नाम अपने URL बार में ऐड करते है तो तभी वो आपके डोमेन नेम की मदद से आपके सर्वर को lP को point करता है जिससे आप अपने को website को देख पाते है अपने ब्राउज़र में आप इसी तरह ही website को देख पाते हैं
डोमेन नेम के प्रकार
देखा जाए तो डोमेन नेम बहुत प्रकार के होता है लेकिन आज मैं आपक लोगों को उन सभी प्रकार से जो बहुत ही महत्वपूर्ण है उन्हीं के बारे में बताऊंगा ताकि आप जब भी कोई डोमेन नेम चुनाव़ करे तो आपको डोमेन नेम चुनाव करने में आसानी हो सके
1 LTD ( top level domain)
top level domains को हम internet domains extension नाम से भी जाना जाता है वे वो आखिरी वाला हिस्सा जहां डोमेन नेम खत्म होता है और .dot के बाद आने वाला हिस्सा इसे सबसे पहले develop किया गया था इस डोमेन की मदद से आप अपने वेबसाइट को आसानी से rank कर सकते है यह बहुत ही ज्यादा SEO फ्रेंडली होता है
example LTD extension जिसे कोई भी खरीद सकता है
.com (commercial)
.org (organisation)
.net (network)
.gov (government)
.edu (education)
.biz (business)
.info (information)
CCTLD - country code top-level domains
इस प्रकार के domain का यूज़ आमतौर पर किसी पर्टिकुलर देश को नजर में रखकर किया जाता है यह किसी देश के two letter iOS code के आधार पर नामित होता है उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ domains के नाम बताया हूं
.in ( India)
.us (United States)
.uk (United Kingdom)
.cn (china)
आदि
आज के पोस्ट में बस इतना ही अगले पोस्ट में और नए टॉपिक के साथ मिलते हैं तब तक के लिए बाय अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट लेख कैसा लगा?
अगर आपके मन में कोई डाउट हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ कर सकते हो?
Bye ..Bye...
Thank you ..
Bye ..Bye...
Thank you ..
ConversionConversion EmoticonEmoticon