B.Tech kaise kare

बी.टेक कोर्स (B.Tech kaise kare ) क्या है कैसे करे

किसी भी छात्र की बेहतर पढ़ाई उसके उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है जिंदगी में एक बेहतर और सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए पढ़ाई बेहद जरुरी है 10 वी पास करने के बाद से ही हमे अपने करियर के विषय में लोग या परिवार के सदस्य जानकारी देते है, हम उसी हिसाब से अपने विषय का चयन करते है और आगे की तैयारी शुरू कर देते है, 10वी पास करते ही आपको करियर के बारे में सोचना होता है की आगे जाके क्या करे और उसी हिसाब से सब्जेक्ट को चुने कुछ लोग आगे जाके डॉक्टर बनना चाहते है तो कुछ लोग आगे जो इंजीनियर बनना चाहते है जैसे ही आप 12वी पास कर लेते हो अच्छे मार्क्स से तो उसके बाद अब आपको आगे की पढाई करनी होती है यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के लिए बीटेक करने का सोच रहे है, तो हम आपको बीटेक (B.Tech) करने के विषय में विस्तार से जानकारी दे रहे है B.Tech kaise kare


बी.टेक कोर्स क्या है

B.tech Full form in Hindi

B.Tech full form : Bachelor of Technology होता है. जिसका हिंदी में Bachelor का अर्थ होता है स्नातक औरTechnology का अर्थ होता है प्रौधौगिकी जिसे शोर्ट में बी टेक (B.Tech) कहा जाता है ये एक बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री (Bachelor Engineering Degree) कोर्स है जो की पुरे 4 साल का होता है इंडिया में जैसे की अगर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering) करना है  या सिविल इंजीनियरिंग बनना है तो आप बी टेक कोर्स (b.Tech Course) के लिए अप्लाई कर सकते है इसमें कोई एक कोर्स नहीं  होता बहोत सारे कोर्स होते है बी टेक कोर्स (BTech Course) में आपको जिस भी सब्जेक्ट में पढाई करना है इंजीनियरिंग करना है तो आप बी टेक कोर्स (B.tech Course) के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा एक और कोर्स होता है जिसका नाम है बैचलर ऑफ़ इंजिनियर (Bachelor of engineering) यानि (B.E) ये भी सेम कोर्स ही है जिसे पढ़ कर आप इंजीनियरिंग की डिग्री पा सकते है बी.ई/बी.टेक क्या है बीई का अर्थ होता है-बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग,और बीटेक का अर्थ है-बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी. सिविल, मैकेनिकल पर आधारित इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में हम सभी बैचलर डिग्री को बी.ई के नाम से जानते है जबकि टेक्नोलॉजी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर आधारित कोर्स होता है जिसे हम बी.टेक के नाम से जानते है.बी.ई/बी.टेक क्या है ये दोनों ही एक-दूसरे के पूरक और समकक्ष नाम हैं ये दोनों ही कोर्स चार साल के होते हैं.

बी टेक के लिए क्या शैशिक योग्यता चाहिए (Eligibility Criteria for B.tech in hindi)

जो छात्र बी.टेक कोर्स करना चाहते है उनके पास निचे दिया हुआ क्राइटेरिया होना जरुरी है.
  • 12th पास होना चाहिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ
  • 12वी में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए बी टेक के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए तभी आपको एक अच्छा कॉलेज (College) मिलेगा
  • यदि आप IITs or NITs में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है जो  JEE Advanced औरJEE Main होती है.
  • इसके अलावा कई स्टेट अपने अपने स्टेट लेवल की एंट्रेंस एग्जाम भी रखती है, वो भी देनी पड़ती है.
  • जो छात्र गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उनको एंट्रेंस एग्जाम देनी अनिवार्य है, लेकिन कई प्राइवेट कॉलेज है जहा पर आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है.

बी.टेक कोर्स कई स्ट्रीम से किया जा सकता है:

  • B.tech In Information Technology
  • B.tech In Electronics and Communication Engineering
  • B.tech In Electrical Engineering
  • B.tech In Mechanical Engineering
  • B.tech In Civil Engineering
  • B.tech In Petroleum Engineering
  • B.tech In Chemical Engineering
  • B.tech In Aerospace Engineering
  • B.tech In Industrial Engineering
  • B.tech In Computer Science and Engineering
जिस छात्र को जिस स्ट्रीम में रूचि है वो उसका चुनाव कर सकता है.

बी.टेक कोर्स (B.Tech Course kaise kare) कैसे करे

बी टेक में कोई एक कोर्स नहीं होता इसमें कई सरे कोर्स होते है और बी टेक करने के लिए आपको कई सारे गवर्मेंट कॉलेज (Government College) और प्राइवेट कॉलेज (Private colleges) मिल जायेंगे जहा से आप अपने बी टेक की पढाई पूरी कर सकते है ये पढाई थोड़ी मुश्किल होती है
अब यहाँ पर बी टेक कोर्स (B.Tech Course) करने का कोई एक तरीका नहीं है यहाँ पर आप बी टेक एक प्राइवेट कॉलेज में डोनेशन देके भी डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है या फिर अगर आप चाहते हो गोवेमेंट कॉलेज से बी टेक की पढाई करना तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) को क्लियर करना होगा अब इस कोर्स में खर्चा बहोत ज्यादा आता है पैसे काफी ज्यादा लगते गवर्मेंट कॉलेज में आपको थोडा पैसा कम लगेगा हर कॉलेज की फीस (Fees) अलग अलग कोर्स के हिसाब से होती है अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बी टेक करना चाहते हो इश्के लिए कम से कम 1 साल की फीस 1लाख के आस पास होगी बाकी ये एक अंदाजा है हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती है एंट्रेंस एग्जाम दे जैसे की आईआईटी (IIT) बीटेक  हर कॉलेज अपने हिसाब से स्टेट लेवल के एंट्रेंस टेस्ट लेते है कॉलेज में एडमिशन के लिए तो आइये जान लेते ही आखिर आप कैसे (B.Tech kaise kare )बी टेक करके इंजीनियर बन सकते है.

बी टेक कोर्स (B.tech Course) के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

अब 12वी पास करने के बाद बी टेक कोर्स (B.Tech Course) करने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा या फिर आप चाहे तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है लेकिन उससे बेहतर है आप एंट्रेंस एग्जाम दे यूनिवेर्सिटी (University) के लिए, आपको बी टेक कोर्स के लिए कर सारे कॉलेज या यूनिवेर्सिटी मिल जायेंगे जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देके बी टेक कोर्स के लिए एडमिशन (Admission) ले सकते है.
जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है इसके बाद आपको आपके मार्क्स जो भी आपने एंट्रेंस एग्जाम में लाये है उसके आधार पर आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको उसमे एडमिशन लेना होगा तो यहाँ पर आपको किस सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करनी है वो सब्जेक्ट आप चुन ले और एडमिशन ले.यदि किसी सरकारी संस्थान में एडमिशन लेना हैं तो उसके लिए राष्ट्रीयस्तर पर सीबीएसई द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जे.ई.ई.) मेंस और उसके बाद जे.ई.ई. एडवांस अच्छी मेरिट के साथ उत्तीर्ण करना होगा। जे.ई.ई. मेंस उत्तीर्ण करके आप देश के किसी भी ट्रिपल आई.टी. या एन.आई.टी. में दाखिला ले सकते हैं। लेकिन अगर आपको देश के किसी आई.आई.टी. संस्थान में दाखिला लेना है तो मेंस के साथ जे.ई.ई. एडवांस को भी आपको अच्छे अंकों से क्वालीफाई करना होगा।
याद रखें कि इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के लिए 10+2 के तुरंत बाद आपको केवल 3 लगातार मौके मिलते हैं। एक भी साल परीक्षा छोड़ने पर वो मौका आपके हाथ से निकल जायेगा। हालांकि कई निजी संस्थान अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम भी कराते है। लेकिन सरकारी संस्थान में फीस भी कम लगती है और पढ़ाई का स्तर भी उच्च कोटि का होता है।
कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको अब बी टेक इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करनी होगी ये पुरे 4 साल का कोर्स होता है तो आपके अच्छे से मन लगाके पढना है तभी आपको आगे जाके एक अच्छा प्लेसमेंट मिलेगा जिससे आपको अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगा और आप एक बेहतर सैलरी पा सकते है तो यहाँ पर आपको थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) कराया जाता है हर सेमेस्टर में आपको अलग अलग सब्जेक्ट दिया जाते है तो अच्छे से पढना होता है और एग्जाम पास करना होता है तो इस तरह आप बी टेक कोर्स (B.Tech kaise kare ) कर सकते है कई लोग बी टेक करने के बाद सीधा जॉब करते है तो कुछ बी टेक करने के बाद क्या करे सोचते है तो बी टेक करने के बाद आप एम् टेक (M.Tech) यानि इसी फील्ड में मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते है जिससे आपकी वैल्यू और ज्यादा बढ़ जाएगी. एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर दे तो एक बेहतर से कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले उसके बाद मन लगाकर 4 साल तक पढ़ाई करे फिर क्यूंकि बी.टेक के सभी कोर्स 4 साल में कम्पलीट होते हैं इसलिए मेहनत करके 4 साल तक स्टडी करे ताकि आपको किसी बेहतर कंपनी में प्लेसमेंट मिल सके जहाँ पर आपको अच्छी सैलरी मिले। बी.टेक में आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल कराया जाता है इसमें अलग अलग समस्टर होते हैं जिसमे अलग अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है इसलिए अच्छे से पढ़ाई करे ताकि एग्जाम में पास हो सके क्यूंकि सक्सेस होने के लिए पास होना बहुत जरूरी है।

अगर आप इंट्रेस्ट एग्जाम देके कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको इंट्रेस्ट एग्जाम की बहुत अच्छी तरह से तयारी करना चाहिए क्यों की इंडिया में JEE MAINS  का हर साल 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट इस इंट्रेस्ट एग्जाम को देते है और लगभग  2 लाख 50  हजार स्टूडेंट ही JEE ADVANCE के लिए सलेक्शन होते है , इस लिए आपको बहुत मेहनत करना है तभी आप इंट्रेस्ट एग्जाम पास कर पाएंगे और आपको अच्छा कॉलेज मिलेगा ?

अच्छे Colleges में दाखिला कैसे ले

अगर आप India के top B.Tech college में admission लेना चाहते है तो आपको entrance exam से गुजरना होगा, कुछ popular entrance exam इस प्रकार हैं :
  • JEE Main
  • JEE Advance
  • JCECE
  • BCECE
  • KEAM
बी.टेक (BTech) के कुछ पोपुलर कोर्स :
  • B.Tech in Civil Engineering (CE)
  • B Tech in Computer Science & Engineering (CSE)
  • B Tech in Electrical and Electronics Engineering (EEE)
  • B Tech (Computer Science & Engineering)
  • B Tech (Electrical & Electronics Engineering)
  • B Tech in Mechanical Engineering (ME)
  • B Tech in Information Technology (IT)

बी.टेक के लिए प्रमुख संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, मद्रास (चेन्नई, तमिलनाडु)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, बॉम्बे (मुंबई, महाराष्ट्र)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, कानपुर (उत्तर प्रदेश)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रुड़की (उत्तराखंड)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, खड़गपुर (खड़गपुर, पश्चिम बंगाल)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, दिल्ली (नई दिल्ली
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, गांधीनगर (अहमदाबाद, गुजरात)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रोपड़-रूपनगर (पंजाब)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, पटना (बिहार)

बी.टेक (BTech) करने के बाद नौकरी की संभावनाये

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी करने के बाद कैंडिडेट्स को बहुत सारी अच्छी जॉब के अवसर प्राप्त होंगे जो इस प्रकार है जिसे करने के बाद उनके करियर स्मूथली चलने लगता है |
  • Programming and software development
  • Information systems operations and management
  • Telecommunication and networking
  • Computer science research
  • The web and the internet
  • Image processing,graphics and multimedia
  • Training and support

बी.टेक पूरा करने के बाद क्या करे ?

हर बी.टेक करने वाले स्टूडेंट के मन में यही सवाल होता है की बी.टेक पूरा करने के बाद क्या करे ?
यह एक UG याने अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसको पूरा करने पर छात्र जॉब कर सकते है. या फिर आगे पढाई याने PG में एम्.टेक कोर्स कर सकते है.
एम्.टेक याने मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी यह एक PG कोर्स है.  एम्.टेक करने के बाद छात्र as a प्रोफेसर वर्क कर सकते है.
बी.टेक पूरा करने के बाद कई सारी multi-national कंपनी में जॉब भी कर सकते है. जिसमे कुछ पोपुलर कंपनी भी शामिल है जैसे :
  • Google
  • Microsoft
  • TCS
  • Infosys
  • Tata Motors
  • Bajaj

बी.टेक के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

सैलरी इसमें फिक्स नहीं कह सकते. क्यों की सैलरी स्ट्रीम और अनुभव पर निर्भर करती है. लेकिन फिर भी शुरवात में Rs20,000 to 30,000 per month मिल सकती है.आगे जाकर यदि  उम्मीदवार इस कार्य में पारंगत हो जाते है तो उनकी सैलरी 5 लाख – 10 लाख सलाना हो जाती है | सैलरी का निर्धारण कंपनी के ब्रांड के ऊपर भी होता है और कैंडिडेट की कार्य कुशलता पर भी निर्भर करता है |

अगर आपके मन में  कोई सवाल या डाउट हो तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है और आपका कुछ सुझाव हो तो अभी आप हमे कमेंट करके बताइये
Previous
Next Post »

Translate