Ek saat do degree course kaise kare

Ek saat do degree course kaise kare


क्या आप एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकते हैं या नहीं और कर सकते हैं तो उस के क्या क्या कंडीशन है तो चलिए शुरू करते हैं

1.Condition
अगर आप एक साथ दो डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो यह वैलिड है लेकिन इसके लिए कुछ कंडीशन हैं पहली कंडीशन तो यह है जो आप 2 डिग्री कोर्स कर रहे हैं वो दोनों डिग्री कोर्स रेगुलर मोड में नहीं होने चाहिए बल्कि उसमें से एक रेगुलर मोड में और दूसरा डिस्टेंस मोड में होना चाहिए या दोनो डिग्री कोर्स डिस्टेंस मोड में होना चाहिए

For example
B.COM और B.A दोनों ही डिग्री कोर्स कर रहे हैं तो यहां पर B.COM रेगुलर मोड है तो B.A डिस्टेंस मोड में है या B.A रेगुलर मोड है और B.COM डिस्टेंस मोड में है तो आपका दोनो डिग्री वैलिड होगा, और अगर आपका B.A B.COM दोनों ही डिस्टेंस मोड में है तो तब भी आपका दोनों डिग्री वैलिड होगा लेकिन अगर आपका B.COM और B.A दोनों डिग्रीं रेगुलर मोड में है तो फिर आपका डिग्री इनवैलिड हो जाएगा तो इससे यह समझ में आया एक से ज्यादा डिग्री कोर्स कर रहे हैं तो आपके दोनों डिग्री कोर्स रेगुलर मोड में नहीं होना चाहिए?

www.gyaanbank.com
Ek saat do degree course kaise kare



2.Condition
यहां पर दूसरा कंडीशन यह है कि अगर आप एक से ज्यादा डिग्री कोर्स कर रहे हैं तो आपका सभी कोर्स एक ही लेवल का होना चाहिए मतलब कि अगर आप एक कोर्स ग्रेजुएशन लेवल का कर रहे है तो आप का दूसरा कोर्स भी ग्रेजुएशन लेवल का होना चाहिए

For example
अगर आप रेगुलर B.A कर रहे हैं तो आप डिस्टेंस में बी कॉम BSC वगैरह कर सकते है लेकिन आप MSC, M.A नहीं कर सकते है

3.Condition
इसी तरह से यहां पर तीसरा कंडीशन आता है जो हर जगह पर एप्लीकेबल होता है कुछ यूनिवर्सिटी में एप्लीकेबल होता है और आप एक यूनिवर्सिटी से दो डिग्री कोर्स नहीं कर सकते हैं चाहे उसमें से एक रेगुलर हो दूसरा डिस्टेंस हो या चाहे दोनों ही डिस्टेंस मोड में हो बल्कि अगर आप एक यूनिवर्सिटी से दो डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग टाइम पे करना पड़ेगा अगर आप एक से ज्यादा डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग यूनिवर्सिटी चुनना पड़ेगा



For example
अगर आप किसी एक यूनिवर्सिटी से BCA प्राइवेट में करना चाहते हैं और उसी यूनिवर्सिटी से LLB रेगुलर करना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं बल्कि अगर आप यह दोनो डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आपको किसी एक यूनिवर्सिटी BCA रेगुलर करना पड़ेगा। और LLB किसी अदर यूनिवर्सिटी से प्राइवेट मे करना पड़ेगा।

आज के पोस्ट में बस इतना ही अगले पोस्ट में और नए टॉपिक के साथ मिलते हैं तब तक के लिए बाय अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट लेख कैसा लगा?


अगर आपके मन में कोई डाउट हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ कर सकते हो?


Thank you…

Previous
Next Post »

3 comments

Click here for comments
Unknown
admin
October 7, 2018 at 7:35 PM ×

Nice article thank you sir

Reply
avatar
Unknown
admin
December 8, 2018 at 1:59 AM ×

It's possible and pass well in both.

Reply
avatar
Unknown
admin
December 8, 2018 at 2:00 AM ×

It's possible. Believe in yourself.

Reply
avatar

Translate