YouTube success story in Hindi

YouTube success story

दोस्तों आज मैं बात करने जा रहा हूं दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म YouTube के बारे मे YouTube दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म होने के साथ साथ Google के बाद सबसे बड़ी सर्च इंजन भी है जो की  Alexa Global rank में दूसरे स्थान पर आता है और यह प्लेटफॉर्म हम सभी को मौका देती है कि हम अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचा सके और आज के समय में YouTube पर आपको आपके हर प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाएगा जो कुछ भी जानना है बस सर्च करें और हजारों लाखों वीडियो आपके सामने आ जाता है,

YouTube की शुरुआत
YouTube की शुरुआत PayPal company के 3 इंपलाई ने  मिल कर की थी जिनका नाम Chad Hurley, Steve Chen और jawed karim, chad hurley PayPal में काम करने से पहले Indiana University of Pennsylvania में पढ़ाई की थी और वही Steve Chen और jawed Karim University of Illinois से पढ़ाई की थी,

YouTube success story in Hindi
YouTube success story 

YouTube का कॉन्सेप्ट कहां से आया
दोस्तों अब सवाल आता है कि YouTube का कॉन्सेप्ट कहां से आया तो बता दूं यहाँ भी दो तरह की बात कही जाती है अगर मीडिया की माने तो उनका कहना है कि YouTube का कॉन्सेप्ट 2005 के शुरूआती दिनो में आया था जब Steve Chen के अपार्टमेंट में डिनर पार्टी हुई थी और वहां पर शूट की गई वीडियो को शेयर करने मे उन्हें प्रॉब्लम हो रही थी दरअसल jawed karim उस पार्टी में नहीं थे और वे वीडियो को देखकर पार्टी का आनंद उठाना चाहते थे लेकिन अंत तक उस लंबे वीडियो को Steve Chen उन्हें नहीं भेज पाए और इसी प्रॉब्लम के सलूशन के लिए उन्होंने वीडियो शेयरिंग वेबसाइट बनाने का सोचा जहां पर बड़ी-बड़ी वीडियो को भी शेयर किया जा सके?



लेकिन jawed karim बताते है कि यह कांसेप्ट 2004 मे आया था जब एक कंसल्ट मे Janet Jackson का कपड़ा शरीर से सरक गया और jawed karim उस वीडियो को देखना चाहते थे लेकिन उन तक वह वीडियो पहुँच ही नहीं पाई, हर हाल जो भी हो हम आगे के बाद जाते हैं जब तीनो ने YouTube के कांसेप्ट को एक दूसरे से डिस्कस कर लिया तब उन्होंने hotornot website से इंस्पायर होकर वेबसाइट बनाना शुरु किया जो की ऑनलाइन डेटिंग की वेबसाइट है YouTube का डोमेन नेम 14/02/2005  रजिस्टर्ड किया गया और इस वेबसाइट में पहला वीडियो 23 April 2005 को डाला गया जिसका टाइटल था me at the zoo जिसे कि jawed karim ने SAN DIEGO के चिड़ियाघर में शूट किया और वह वीडियो अभी भी आपको YouTube पर देखने को मिलेगा नवंबर 2005 और अप्रैल 2006 के बीच YouTube के लिए इन्वेस्ट अभी मिल गए और 11.5 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट किया और दोस्तों बता दूं कि शुरू में YouTube का हेड ऑफिस Saint Martin मैं एक रेस्टोरेंट के ऊपर था आगे चलकर नवंबर 2005 में SEQUQOI CAPITAL नाम की कंपनी ने 3.5 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया जिसके बाद दिसंबर 2005 में YouTube को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया और उस टाइम इस साइट पर लगभग 8 लाख views हर दिन के आ रहे थे आगे चलकर कुछ महीनों बाद अक्टूबर 2006 मे Google ने अनाउंसमेंट किया कि वे YouTube का अधिग्रहण करेंगे फिर आखिरकार 13 नवंबर 2006 को Google ने YouTube को officially अधिग्रहण कर लिया मई 2007 मे यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम की शुरुआत हुई जो कि एडसेंस पर आधारित था इस प्रोग्राम के अंतर्गत क्रिएटर को उनके वीडियो के ऊपर आए विज्ञापनों के लिए पैसे पे किए जाते हैं और इसका ratio कुछ इस तरह होता है 45% YouTube लेता है और 55% क्रिएटर्स को देता है 2010 के YouTube ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी करनी शुरू कर दी जहां पहली बार उन्होंने IPL के कुल 60 मैचों का प्रसारण किया 31 मार्च 2010 को वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसके इंटरफ़ेस को भी चेंज किया गया और उस टाइम पर वेबसाइट पर 2 बिलियन लोग डेली वीडियो देखने लगे थे और फिर दोस्तों 2011 में हर मिनट 48 घंटो का वीडियो और जनवरी 2012 तक हर मिनट 7 घंटे का वीडियो और ऐसे ही बढ़ते बढ़ते 2017 तक हर मिनट 400 घंटे का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होने लगा और दोस्तों कुछ इसी तरह आज भी यूट्यूब पर रोज नहीं ऊंचाई को छू रहा है ,


मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा
आज के पोस्ट में बस इतना ही अगले पोस्ट में और नए टॉपिक के साथ मिलते हैं तब तक के लिए बाय अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट लेख कैसा लगा?

अगर आपके मन में कोई डाउट हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ कर सकते हो?


Thank you…
Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments

Translate