Paytm first credit card ke liye kaise apply kare

पेटीएम ने सिटी बैंक के साथ लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड

Paytm First Credit Card - लॉन्च किया जा चुका है. पेटीएम ने सिटी बैंक के साथ मिलकर फर्स्ट कार्ड लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को हर ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा। 500 रुपये सालाना फीस। इसे Paytm First Card का नाम दिया गया है.

Paytm First Credit Card
Paytm First Credit Card

हाइलाइट्स

  • Paytm का यह क्रेडिट कार्ड भारत सहित दूसरे देशों में भी ऐक्सेप्ट होगा. फिलहाल Paytm के तरफ से दिया जाने वाला डेबिट कार्ड सिर्फ भारत में ही वैलिड होता है.
  • Paytm First Card के लिए आपको हर साल 500 रुपये देने होंगे  अगर  आप  साल में 50,000 रुपये खर्च करते हैं तो 500 रुपये देने होंगे
  • क्रेडिट कार्ड की मंथली लिमिट 1 लाख रुपये है, पेटीएम ऐप से कर सकते हैं आवेदन
  • देश में सिटी बैंक के 27 लाख क्रेडि कार्ड्स, पेटीएम के हैं 30 करोड़ ग्राहक
  • Paytm First Card यूज करते हुए सिटी प्रिवलेज के तहत EMI दे कर भी शॉपिंग कर सकते हैं.
  • Paytm ऐप में Paytm First Card Passbook में इस क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन की पूरी हिस्ट्री होगी.
  • Paytm ने सिटी बैंक के साथ मिल कर एक टूल तैयार किया है जिसके जरिए कंपनी संभावित यूजर्स की पहचान करेगी और ये तय करेगी कि क्रेडिट कार्ड इश्यू किया जा सकता है या नहीं. यानी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी भी हो आपको पेटीएम क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
  • Paytm First क्रेडिट कार्ड का Paytm First Loyalty प्रोग्राम से कोई लेना देना नहीं है और ये कस्टमर के यूसेज बिहेवियर के आधार पर तय किया जाएगा कि किसे कंपनी पेटीएम क्रेडिट कार्ड का ऑफर देगी.

ऐसे मिलेगा Paytm first card



अगर आप भी इस कार्ड को लेने केइच्छुक हैं तो पेटीएम एप पर ही आवेदन का विकल्प मौजूद है. कार्ड के फीचर्स के बारे में भी पूरी जानकारी एप पर ही उपलब्ध है. इस कार्ड का इस्तेमाल विदेशों में भी किया जा सकता है. हालांकि, पेटीएम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अपने देश में ही कर सकते हैं. इसके अलावा Paytm First Card के कस्टमर्स को 10,000 रुपये का प्रोमो कोड मिलेगा जिसे कार्ड मिलने के पहले चार महीने में खर्च करने होंगे.
Previous
Next Post »

Translate