Sabse jyaada salary wala job

सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली नौकरी

हेलो दोस्तों मेरा नाम आदित्य कश्यप है, क्या आप सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली नौकरी करना चाहते हैं या उसकी तलाश कर रहे हैं. या फिर  ऐसे विद्यार्थी हैं, जिसे समझ नहीं आ रहा कि कौन सी फील्ड चुनना सही रहेगा तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि हम आपको बता रहे हैं जो आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होने वाली है और ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां है इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको 10 ऐसी नौकरी के बारे में बताऊंगा जिनमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलता है

www.gyaanbank.com
high salary jobs

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट: सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट एक कंप्यूटर प्रोग्रामर या एक कंप्यूटर मैनेजर होता है जो हाइ लेवल के डिजाइन च्वाइज, सॉफ्टवेयर कोडिंग, टूल और प्लेटफॉर्म बनाता है. भारत में स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट के लिए जरूरी पढ़ाई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस से भी कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को मोटी सैलरी वाली जॉब मिलती है.  सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को औसतन 80 लाख रुपये सलाना की सैलरी मिलती है.

डाटा साइंटिस्ट- ये दुनिया का ऐसा जॉब है दरअसल आईटी सेक्टर में डाटा साइंटिस्ट की जॉब सबसे ज्यादा पॉप्यूलर है. आजकल सोशल मिडिया का हमारी जिंदगी में दखल बढ़ने से हर कंपनी चाहती है कि वह सोशल मिडिया पर अपनी पकड़ बनाए और इसके लिए उन लोगों को जरूरत होती है डाटा सांइटिस्ट की. बतौर डाटा साइंटिस्ट 5 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वालों को 75 लाख रूपये तक सालाना की सैलरी मिल सकती है. वहीं कुछ सालों का अनुभव रखने वाले इंजीनियर को 5 से 8 लाख रूपये सालाना आसानी में मिल जाते है.

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर का काम मेडिक रिसर्च से लेकर फाइनांस तक रेंज के सॉफ्टवेयर डेवलपर की टीम को लीड करना है. इसके अलावा उसका काम सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, वेब एप्लीकेशन, वेब सर्विसेज डिजाइन करना भी है. इससे जुड़े कोर्स आप अन्ना यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, मदुरई और एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरू से भी कर सकते हैं. अगर आपको ये नौकरी मिलती है तो आपको मिलेगी औसतन 77 लाख रुपये की सैलरी.

मोबाइल डेवलपर- जैसे-जैसे मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति आती जा रही है वैसे-वैसे मोबाइल डेवलपर की भी मांग बढ़ती जा रही है. आईटी सेक्टर की इस जॉब में भी खूब सारा पैसा मिलता है. एक मोबाइल डेवलपर को औसतन सालाना 60 लाख रूपये तक मिलते है. हालाँकि शुरूआत में पैकेज थोड़ा कम रहता है लेकिन 5-6 साल के अनुभव के बाद 50-60 लाख रूपये सालाना तक आसानी से मिल जाते है.

आईटी मैनेजर: आईटी मैनेजर का काम ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करना, रिसर्च की रणनीति बनाना, टेक्नोलॉजी सोल्यूशन कॉस्ट इफेक्टिव सिस्टम बनाना है. इससे जुड़ी पढ़ाई के लिए आप इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बेंगलुरू, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और NITIE मुंबई से संपर्क कर सकते हैं. ये पांचवे नंबर की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी है. इस तरह की जॉब के लिए औसतन  70 लाख रुपए सलाना का पैकेज दिया जाता है.

सर्जन- वैसे तो डॉक्टरों की कमाई के बारे में हम सभी जानते है कि ये लोग लाखों में खेलते है लेकिन जटिल से जटिल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले सर्जन की सैलरी लाखों में होती है. एक बड़ा सर्जन साल भर में औसतन 80 लाख से 1 करोड़ रूपये तक कमा लेता है. यहां पर उनकी सैलरी और प्राइवेट क्लिनिक से की गई उनका कमाई का डाटा बताया जा रहा है.

कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर: कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर का काम कंप्यूटर के औजारों की रिसर्च, डिजाइन, टेस्ट, चिप सर्किट बोर्ड बनाना है. इसके अंतर्गत कंप्यूटर के हिस्सों की मरम्मत, कम्प्यूटर को असेंबल करना, नेटवर्क तैयार करना जैसे काम आते हैं. कम्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर का काम करने वाले लोगों को भी औसतन 60 लाख रुपये सलाना तक का पैकेज मिलता है.

फाइनेंसियल राइटिंग- फिनांस पर पकड़ रखने वालों के लिए भी इस फिल्ड में ढेर सारा पैसा है. हालाँकि फिनांस हर किसी के समझ में नही आता है लेकिन आपने एक बार इसमें पकड़ बना ली तो आप लाखों रूपये कमा सकते है. बिजनेस और फिनांस पर लिखने वालों को 4000 रूपये प्रति घंटे के हिसाब से मिल सकते है. इसके लिए भाषा और सबजेक्ट पर आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए. एक बार आपकी सब्जेक और लिखने की शैली पर कमांड हो गई तो आप इस फिल्ड में करोड़ों में खेल सकते है.

सिक्योरिटी इंजीनियर: सिक्योरिटी इंजीनियर को इंफ्रोरमेशन सिस्टम एनालिस्ट भी कहते हैं. सिक्यूरिटी मैनेजर की जिम्मेदारी किसी भी बड़ी कंपनी की तकनीकी सुरक्षा-व्यवस्‍था देखना होता है. इसका काम डेटा को सुरक्षा से लेकर कई काम करने होते हैं. इस तरह के प्रोफाइल की नौकरी पाने के लिए आप इंफ्रोरमेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, इंजीनियर से जुड़ी पढ़ाई कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए सलाना 61 लाख रुपये होती है.

एनालिटिक्स मैनजर: एनालिटिक्स मैनजर का काम डिजाइन इम्पीलीमेंटेशन सपोर्ट ऑफ डेटा एनालिसिस सोल्यूशन करना होता है. यह एक तरह से सांख्यिकी का ही एक भाग है जो इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम करता है. अगर आप ये नौकरी पाना चाहते हैं तो जरूरी पढ़ाई इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम कलकत्ता से कर सकते हैं. एनालिटिक्स मैनजर को अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलती है. इस नौकरी के लिए औसतन करीब 70 लाख रुपए सलाना होती है.


आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में सबसे ज्यादा सैलेरी वाला जॉब आईटी सेक्टर में ही है अगर आप GOOGLE, APPLE, IBM, MICROSOFT जैसे बड़े बड़े कम्पनियो में काम करेंगे तो आपको करोड़ो में सैलेरी मिल सकता है
Previous
Next Post »

Translate