How to Disable right click on blogger in hindi
ब्लॉगर में राइट क्लिक को डिसेबल कैसे करें
हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग आशा करता हूं आप सभी लोग अच्छे होंगे तो आगे बढ़ता हूं और चाहता हूं अपने टॉपिक की ओर आज का हमारा टॉपिक है How to Disable right click on blogger in hindi
आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का कंटेंट चोरी होने से कैसे बचा सकते हैं
कहने का मतलब यह है कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर right click को कैसे डिसेबल करें
पहली बात
आखिर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में राइट क्लिक को डिसेबल क्यों करें
तो मैं बताता हूं हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर राइट क्लिक को डिसेबल इसलिए करते हैं हमारा ब्लॉग पर जो कुछ भी है वह सिर्फ हमारा है इसको कोई चोरी ना करें इसलिए हम राइट क्लिक को डिसेबल करते हैं
दूसरी बात
राइट क्लिक को डिसेबल करने का कारण राइट क्लिक को डिसेबल करने का कारण यह भी है आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कॉपी करने का ऑप्शन बंद हो जाता है
अगर आपके वेबसाइट ब्लॉग पर ज्यादा कॉपी होता है तो आगे चलकर आपकी वेबसाइट का वैल्यू कम हो सकता है
अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉग पर एडसेंस का ऐड (विज्ञापन) लगा है तो यह आपके साइट के लिए बहुत बुरी हो सकती है
आप जितना मेहनत कर अपने वेबसाइट या ब्लॉग में जो भी पोस्ट करते हो वो किसी और के हाथ चला जाएगा ऐसा कभी आप कभी नहीं चाहोगे
तो चलिए मैं आपको बताता हूं की आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर राइट क्लिक को कैसे डिसेबल कर सकते हैं मैं कुछ स्क्रीनशॉट भी दूंगा
सबसे पहले आपके पास एक javascriptHTML होना चाहिए जो आपके पास नहीं होगा मैं नीचे कोड का डाउनलोड लिंक दे दूंगा आप वहां से डाउनलोड कर लीजिए को डाउनलोड कर लेने के बाद आप अपने ब्लॉगर को ओपन कीजिये
स्क्रीन शॉट 1
How to Disable right click on blogger in hindi
उसके बाद आप ले आउट में जाइए ले आउट पर क्लिक करने पर ले आउट पर क्लिक करने पर आपको लेआउट का इंटरफ़ेस इस तरह दिखेगा आप नीचे देख सकते हैं मैं स्क्रीनशॉट दिया हैं
How to Disable right click on blogger in hindi |
इसके बाद आपको एक गैजेट ऐड करना है उसके लिए आपको राइट साइड में add a gadgets लिखा हुआ दिखेगा सिंपली आपको add a gadgets पर क्लिक करना है
How to Disable right click on blogger in hindi
Add a gadgets पर क्लिक करने के बाद rk popup window ओपन होगा उसमें से आप को ढूंढना है
HTML/javascript
जब आपको मिल जाएगा
राइट साइड में + का निशान होगा सिंपली आपको उस पर क्लिक करना है
How to Disable right click on blogger in hindi |
उसके बाद आपके सामने और एक नया पॉपअप विंडो ओपन होगा उसमें आपको HTML code डालना है जो आपने इस वेबसाइट से डाउनलोड किया है उस कोड को कॉपी करना है और इस विंडो पर पेस्ट कर देना
How to Disable right click on blogger in hindi |
सेव कर देना टाइटल नहीं डालना
बस इतना ही करना है आपने वेबसाइट या ब्लॉग राइट क्लिक को डिसेबल करने के लिए,,
वह कोड को यहां क्लिक करके डाउनलोड करें
थैंक यू
ConversionConversion EmoticonEmoticon